काशीपुर। डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपियों की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस काशीपुर पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। गिरफ्तार आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस अपने साथ ले गई है।
सोमवार को मध्यप्रदेश पुलिस ने काशीपुर कोतवाली में अपनी आमद दर्ज कराई और मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई करीब 1.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के दो आरोपियों की लोकेशन काशीपुर में बताई। जिसके मध्यप्रदेश पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ दोनों का पता कर उनके घर पर छापा मारा।
जहां पुलिस ने नई बस्ती विजयनगर निवासी यासीन खान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी सब्जी मंडी निवासी आदिल फरार हो गया। गिरफ्तार यासीन को पुलिस अपने साथ मध्यप्रदेश ले गई। उधर बताया जा रहा है कि दोनो आरोपियों ने इंदौर मंडी में एक आढ़त की दुकान खोली थी और वहां एक नासिर खान नाम के व्यक्ति से आलू व प्याज की खरीद की और करीब 1.7 करोड़ रुपये हड़प लिये और वहां से भाग आये थे।