उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

बेटे असद की मौत की खबर सुनते ही रो पड़ा माफिया अतीक

Listen to this article

 

 

जन एक्सप्रेस संवाददाता | प्रयागराज

इधर कोर्ट मे अतीक अहमद के रिमांड की सुनवाई चल रही थी, इसी दौरान खबर आई की माफिया अतीक का बेटा यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया। अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था।उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया था। जैसे ही उसके बेटे अशद के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर अतीक को मिली, उसे सुनकर वह कोर्ट रूम में ही रोने लगा। उसकी तबियत गड़बड़ा गई। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में उसका नाम आने के बाद से ही STF की टीम उसे खोज रही थी। पुलिस ने असद पर पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा है। पुलिस को दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करनी है। उसके पास 200 सवालों की सूची है।

 

उमेश पाल की पत्नी जया ने सीएम को कहा धन्यवाद

 

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। कहा, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है।

जय श्रीराम के नारों से गूंजा कोर्ट परिसर

 

जैसे ही झांसी ने अतीक के भगोड़े बेटे असद के एनकाउंटर की खबर प्रयागराज के कोर्ट परिसर में पहुंची तो कोर्ट परिसर ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज उठा। एनकाउंटर की खबर मिलते ही वकीलों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिस वक्त यह खबर आई उस वक्त कोर्ट में अतीक और उसके भाई की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी। कोर्ट परिसर में यह खबर आग की तरह फैल गई। वहां मौजूद वकीलों ने खुशी में नारेबाजी शुरू कर दी।

एनकाउंटर पर बोले मंत्री गिरिराज

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।’

 

झांसी में पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपी जाएगी असद की बॉडी

जानकारी के अनुसार असद का पोस्टमार्टम झांसी में ही किया जाएगा। इसके बाद उसका शव अतीक के परिवार को दे दी जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button