उत्तर प्रदेशमहराजगंज

प्रदेश में महराजगंज अव्वल: मुख्यमंत्री ने डीएम को किया सम्मानित

सशक्त पैक्स के जरिए जनपद के किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, कृषि योजनाओं का प्रभावी और बेहतर क्रियान्वयन होगा, महराजगंज का यह मॉडल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

जन एक्सप्रेस /महराजगंज।एम–पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए महराजगंज जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के युवा सहकार सम्मेलन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एआर कोऑपरेटिव को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।जनपद ने अभियान के तहत 1.22 लाख नए एम–पैक्स सदस्य बनाकर प्रदेश में सर्वाधिक सदस्यता का रिकॉर्ड कायम किया। साथ ही 28 हजार किसानों को ऑनलाइन सदस्य बनाकर डिजिटल सदस्यता में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को सहकारिता आंदोलन के लिए मील का पत्थर बताते हुए जिले की टीम को बधाई दी।
सहकारिता विभाग द्वारा बी–पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 का शुभारंभ 12 सितंबर 2025 को किया गया था, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को बहु–उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों से जोड़ना था। इस अभियान का प्रमुख आकर्षण किसानों को कृषक पंजिका प्रदान करना रहा। जिलाधिकारी की पहल पर महराजगंज में उर्वरक वितरण को शत–प्रतिशत कृषक पंजिका से जोड़ दिया गया, जिससे वितरण व्यवस्था पारदर्शी और सुगम बनी तथा किसानों की सदस्यता में तेजी आई।पूर्व में वर्ष 2023 के सदस्यता अभियान में जिले को 30 हजार का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष लगभग 36 हजार सदस्य बनाए गए थे। जबकि वर्ष 2025 में पुनः 30 हजार का लक्ष्य मिलने के बावजूद जनपद ने 1.27 लाख से अधिक सदस्य बनाकर लक्ष्य से चार गुना अधिक उपलब्धि हासिल की। प्रति पैक्स औसतन 1300 से अधिक नए सदस्य जोड़ना भी एक रिकॉर्ड रहा।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इस सफलता का श्रेय सहकारिता विभाग की पूरी टीम को देते हुए कहा कि एम–पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 जिला सहकारिता आंदोलन के सुदृढ़ीकरण का एक प्रभावी मॉडल बनकर उभरा है। इसका सीधा लाभ किसानों को रबी सीजन में खाद वितरण के दौरान मिला। जनपद में 96 सहकारी समितियां हैं जो कि सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। इन समितियों के माध्यम से किसानों को संगठित कर उन्हें सहकारिता की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था। एआर कोऑपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि समिति के सदस्य बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों को संस्थागत ऋण, खाद-बीज, उर्वरक, कृषि यंत्र, विपणन तथा विभाग संबंधी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। सदस्यता के माध्यम से किसानों को उर्वरक प्राप्त करने भी सहूलियत प्राप्त हुई। ऑनलाइन सदस्यता सुविधा ने अभियान को अधिक सरल और सुविधाजनक बनाया, जिससे सदस्यता अभियान में युवा किसानों की भागीदारी भी बढ़ी। अभियान के दौरान ग्राम स्तर पर जागरूकता, शिविरों का आयोजन, डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग और समितियों की क्षमता वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया गया। डीएम के पहल पर विशेष शिविर लगाए गए। इसके चलते जिले में लक्ष्य से अधिक सदस्य समितियों से जुड़े। वैसे सदस्यता अभियान में मंडल में गोरखपुर आठवें, कुशीनगर इक्कीसवें और देवरिया चौंतीसवें स्थान पर रहा। जबकि शाहजहांपुर 108788 सदस्यों के साथ दूसरे, उन्नाव 103272 सदस्य संख्य के साथ तीसरे, खीरी 82824 कृषक सदस्यों के साथ चौथे और बुलंदशहर 81355 सदस्यों के साथ पांचवे स्थान पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button