:जौनपुरjaunpurउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

महाराणा प्रताप की वीरता युगों-युगों तक प्रेरणा देती रहेगी: कृपाशंकर सिंह

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर राजपूत सेवा समिति जौनपुर द्वारा नगर के कालीचाबाद स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा पार्क में सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप शौर्य, स्वाभिमान, त्याग, तपस्या और अदम्य साहस के प्रतीक थे। मेवाड़ के इस वीर योद्धा की वीरता की गाथा युगों-युगों तक देशवासियों, विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने जीवनभर कभी भी आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया।

भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास में कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं, जो केवल शासक नहीं बल्कि विचार बन जाते हैं महाराणा प्रताप उन्हीं में से एक हैं। जब अधिकांश राजपूत शासक मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार कर चुके थे, तब महाराणा प्रताप ने जंगलों में रहकर, घास की रोटियां खाकर भी गुलामी स्वीकार नहीं की।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। इस अवसर पर शशि मोहन सिंह क्षेम, अजीत सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, डॉ. विनोद सिंह, शशि सिंह, शशिकांत सिंह, अमर बहादुर सिंह, डॉ. नवाब सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अजय सिंह, राजेश सिंह, राम प्रताप सिंह, विनीत सिंह, श्याम राज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button