दिल्ली/एनसीआर

नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में फंसे 36 भारतीय मछुआरों को बचाया

नई दिल्ली । बंगाल की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना जहाज का ‘खंजर’ तमिलनाडु तट से 130 समुद्री मील दूर दो दिन से फंसे 36 भारतीय मछुआरों को सुरक्षित वापस ले आया है। मछुआरे मछली पकड़ने वाली तीन नौकाओं पर सवार थे, जिन्हें जहाज के चालक दल ने चुनौतीपूर्ण समुद्री परिस्थितियों में 30 घंटे से अधिक समय तक संघर्ष करके बचाया।

बंगाल की खाड़ी में परिचालन तैनाती पर आईएनएस खंजर ने तमिलनाडु तट से लगभग 130 नॉटिकल मील दूर मछली पकड़ने वाली तीन बड़ी नौकाओं सबरैनाथन, कलैवानी और वीसामी का पता लगाया। जहाज पर तमिलनाडु के नागापट्टिनम निवासी 36 मछुआरे सवार थे, जो खराब मौसम की वजह से बिना ईंधन, सामान और इंजन खराब होने के कारण दो दिनों से अधिक समय से समुद्र में फंसे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button