उत्तराखंड

आईआईटी गुवाहाटी में स्थापित होगा चिकित्सा विज्ञान का प्रमुख संस्थान

गुवाहाटी । असम सरकार ने चिकित्सा विज्ञान की उन्नति के लिए एक और एतिहासिक कदम उठाया है। देश में पहली बार इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस को एकीकृत कर आईआईटी गुवाहाटी में मेडिकल साइंस का एक अग्रणी संस्थान स्थापित होने जा रहा है।

असम सरकार की इस पहल के पूर्ण समर्थन में आईआईटी गुवाहाटी ने अपने संस्थान के परिसर में कुल 12 एकड़ भूमि प्रदान की है। इसका नामकरण असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (एएएचआई) के रूप में किया गया है।

इसमें मेडिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के साथ-साथ रिसर्च की भी खास सुविधा होगी। असम सरकार ने कुल पांच सौ (500) बिस्तरों के साथ संस्थान स्थापित करने के लिए प्रारंभिक चरण में 550 करोड़ रुपये जारी किए हैं। संस्थान पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में कैंसर के इलाज के लिए भी विशेष कदम उठाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को इस संस्थान की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख एल मंडाविया और असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत भी उपस्थित रहेंगे।

आईआईटी गुवाहाटी में हेलिपैड तैयार किया गया है। आईआईटी गुवाहाटी में उतरने के बाद प्रधानमंत्री चांगसारी के लिए रवाना होंगे। चांगसारी में प्रधानमंत्री नवनिर्मित एम्स का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button