उत्तर प्रदेश
सावन भर सुल्तानगंज पर रुकेगी मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस-मालदा टाउन
मुरादाबाद । उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए श्रावण मास मेले के लिए 04 जुलाई से 31 अगस्त तक रेलगाड़ी संख्या 13429-13430 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस-मालदा टाउन (साप्ताहिक) को दो मिनट के ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया जाएगा।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (13429) सुल्तानगंज स्टेशन पर दोपहर 01:16 बजे पहुंचेगी और 02 मिनट ठहराव के बाद दोपहर 01:18 बजे चल देगी। वहीं आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13430) आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस सुल्तानगंज स्टेशन पर शाम 6:11 बजे पहुंचेगी और 02 मिनट ठहराव के बाद शाम 6:13 बजे चल देगी।