नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक मे कई अहम निर्णय
बैठक मे स्ट्रीट लाइट, ओपन जिम व बारातघर निर्माण सहित अनेक प्रस्तावों पर बनी सहमति

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : नगर पालिका परिषद महराजगंज की बोर्ड बैठक अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई, जिसके पश्चात पिछली कार्यवाही को प्रधान लिपिक बैकुण्ठनाथ यादव द्वारा अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में पढ़कर सुनाया गया और सर्वसम्मति से अनुमोदित की गई। नगर पालिका परिषद की बैठक में श्रावण मास को देखते हुए नगर में आवश्यक उपाय एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, एम.आर.एफ. सेन्टर को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु नियमानुसार व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। वार्ड संख्या 14 के सभासद अमितेश गुप्त ने नगर में निष्प्रयोज्य सामानों की नीलामी, उनके वार्ड में पार्क/ओपेन जिम एवं ए.बी.सी. सेन्टर निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा, जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित किया। साथ ही 250 स्ट्रीट लाइट (45 वॉट) और 250 स्ट्रीट लाइट (70 वॉट) क्रय करने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। सीसी सड़क निर्माण से पहले पाइप लाइन कार्य को पूरा करने तथा सड़कों की सुरक्षा के लिए कार्मिकों की नियुक्ति, सभी गाड़ियों की नम्बरिंग और बेहतर मॉनिटरिंग व्यवस्था, सभी वार्डों में शाइन बोर्ड लगाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। नगर पालिका परिषद के मुख्य गेट को ग्रेनाइट पत्थर से बनाने और विक्टोरिया लाइट लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया। वार्ड संख्या-19 चिउरहां के सभासद राणा पटेल द्वारा उनके वार्ड में बारातघर निर्माण का प्रस्ताव रखा।






