दशकों से एक ही दफ्तर में काबिज हैं कई अधिकारी
हाई कोर्ट केआदेश के बाद संयुक्त सचिव ने मांगा जवाब

जन एक्सप्रेस।लखनऊ/ जौनपुर। प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मंशा लेकर योगी ने यूपी की बागडोर संभाली। योगी शासन के आठ वर्ष में इस दौरान कई भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई की गई और ये सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि प्रदेश में अभी भी जौनपुर और वाराणसी मंडल के स्वास्थ्य विभाग में तैनात सरकारी अफसर तबादला नीति को भी नहीं मान रहे हैं। इनमें कई अफसर ऐसे हैं जो तीन दशक से भी ज्यादा समय से एक ही कुर्सी पर काबिज हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक से मांगा जवाब
इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल याचिका के आधार पर संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक से वर्षों से तैनात इन अफसरों के तबादले नहीं किए जाने को लेकर जवाब मांगा है। कोर्ट के आदेश का हवाला देकर संयुक्त सचिव ने दो दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है। इतना ही हाई कोर्ट के आदेश की प्रतिलिपि निदेशक प्रशासन को भी भेजी गई है।
34 साल से एक ही जगह तैनाती
-13 जुलाई 1989 से सतीश चंद्र किनास जोकि पीएचसी, करन्जाकलों, डीजीएच, जौनपुर
7 मार्च 2003 से अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य फार्मासिस्ट , मछलीशहर, डीजीएच, जौनपुर
15 अगस्त 2027 से उपेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य फार्मासिस्ट , जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर
7 अगस्त 2009 डॉ. श्रवण कुमार यादव, कंसलटेंट, सीएचसी मुफ्तीगंज, डीजीएच, जौनपुर
15 जनवरी 2010 विजय कुमार सोनकर, हेल्थ सुपरवाइजर मेल, सीएचसी, सिरकौनी, डीजीएच, जौनपुर
4 मई 2010 से डॉ. अलोक गुप्ता, कसंलटेंट सीएचसी, रेहटी, जलालपुर, जौनपुर
14 दिसंबर 2013 से रमेश चंद्र फार्मासिस्ट आरएमएल, दंत चिकित्सालय जौनपुर,
6 अक्टूबर 2014 डॉ. रोहित लाल , अधीक्षक खुटहन सीएचसी डीजीएच, जौनपुर
18 अक्टूबर 2014 डॉ. मनोज कुमार गौतम, चिकित्साधिकारी, सीएचसी, धर्मापुर चोरसंड, डीजीएच, जौनपुर
18 दिसंबर 2014 रमेश चंद्र बेसिक हेल्थ वर्कर पीएचसी करन्जाकला, डीजीएच, जौनपुर
3 मार्च 2015 डॉ. रवि कुमार यादव, चिकित्साधिकारी, सीएचसी, सिरकौनी, जौनपुर
11 अगस्त 2015 सत्यलाल यादव, फर्मासिस्ट, पीएचसी करन्जाकला, जौनपुर
17 दिसंबर 2015 डॉ. गिर्राजशंकर यादव पीडियाट्रिशियन सीएचसी, महियाडु डीजीएच, जौनपुर
16 दिसंबर 2016 अरविंद कुमार यादव फार्मासिस्ट, पीएचसी करन्जाकला जौनपुर
30 जुलाई 2016 धीरज देव मिश्र, लैब असिस्टेंट सीएचसी मडियाहु डीजीएच, जौनपुर
5 सितंबर 2017 डॉ. विशाल सिंह यादव, अधीक्षक सीएमओ, डीजीएच, जौनपुर
7 दिसंबर 2018 योगेंद्र सिंह फर्मासिस्ट, जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर डीजीएच, जौनपुर
18 दिसंबर 2018 डॉ. अजय सिंह, एनेस्थेटिस्ट, सीएचसी, बरसठी, जौनपुर
1 अगस्त 2019 डॉ. राजीव कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जौनपुर, डीजीएच, जौनपुर