उत्तर प्रदेशबाराबंकीयातायात
गलत दिशा से आई मार्शल गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मसौली-बाराबंकी। बाराबंकी से घर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को सामने से आ रही मार्सल गाडी ने जोरदार टककर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जैदपुर थाना क्षेत्र के प्रसोला निवासी चंद्रिका प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र राम सरन सोमवार को अपनी टीवीएस मोपेड मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे।
रास्ते में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पीपी कालेज के निकट गलत दिशा से आ रही एक मार्सल गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वाहन सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां पर घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।