देश
न्यायालय परिसर में पुन: मॉस्क अनिवार्य किया गया
जगदलपुर । जिला सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार के द्वारा जारी आदेश में कोरोना काल में जो सावधानियां बरती जा रही थीं, उन्हें फिर एक बार सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि देश में इन्फ्लूएंजा विषाणु का प्रसार तीव्रता से होने की खबर है। न्यायालय में हर दिन अलग-अलग जगहों से लोग आते-जाते हैं। ऐसी स्थिति में जिला सत्र न्यायालय परिसर में इन्फ्लूएंजा फैल सकता है। जिला जज ने कहा है इन्फ्लूएंजा के संक्रमण से बचाव के मकसद से इस स्थापना के सभी जज, न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी, अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्थाई लोक अदालत, श्रम न्यायालय, जिला अभिभाषक अभियोजन कार्यालय के स्टाॅफ और पक्षकार अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें ताकि इन्फ्लूएंजा विषाणु के असर से बचाव हो सके।