उत्तर प्रदेशराज्य खबरें

“मौलाना भूल गया कि शासन किसका है” – बरेली बवाल पर गरजे योगी

जन एक्सप्रेस/बरेली: सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश: धमकी से नहीं, कानून से चलेगा प्रदेश | उपद्रवियों को मिलेगा ऐसा सबक, आने वाली पीढ़ी याद रखेगी बरेली में शुक्रवार को उपजे बवाल के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर अपनाते हुए मौलाना तौकीर रजा पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा। सीएम ने साफ शब्दों में कहा, “मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह समझता था कि धमकी देगा और हम जाम लगने देंगे। लेकिन हमने कहा – न जाम लगेगा, न कर्फ्यू लगेगा। अगर ज़रूरत पड़ी, तो ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली पीढ़ियाँ दंगा करना भूल जाएंगी।” मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई जब मौलाना के मार्च के ऐलान के बाद हिंसा भड़क उठी और हालात बेकाबू हो गए थे।

दरअसल, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को बरेली में प्रदर्शन का ऐलान किया था, जिसे प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। इसके बावजूद शुक्रवार सुबह एक और वीडियो संदेश वायरल हुआ जिसमें मौलाना ने लोगों से इस्लामिया मैदान में जुटने की अपील की। नमाज़ के बाद भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और देखते ही देखते उपद्रव शुरू हो गया। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की, जिसमें दस से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को लाठीचार्ज और अन्य बल प्रयोग कर तीन घंटे में हालात काबू में लाने पड़े।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे – एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में इसी तरह की अराजकता सामान्य थी। लेकिन हमने यह बदल दिया है। अब कर्फ्यू नहीं, कानून चलेगा। जो भाषा उपद्रवी समझते हैं, उसी भाषा में उन्हें जवाब मिलेगा।” फिलहाल पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को जेल भेजा है, 24 नामजद और करीब 2000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई है। अब तक 50 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और धरपकड़ लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button