मायावती ने अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण किया स्वीकार…
लखनऊ: रामलला के अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती को भी भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल मायावती ने निमंत्रण पत्र स्वीकार कर लिया है, लेकिन उनके जाने पर सस्पेंस बरकरार है। हालाँकि ये कहा जा रहा है कि बसपा अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस दिन केवल वही लोग अयोध्या आएंगे जिन्हें निमंत्रण भेजा गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में आम लोग न आएं। वहीँ निमंत्रण पत्र को लेकर भी काफी हंगामा मचा है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो ये भी कहा कि बीजेपी के लोग विपक्षियों को अयोध्या जाने ही नहीं देना चाहते हैं। शुक्रवार को अपने एक बयान में उन्होंने कहा था कि अगर मुझे निमंत्रण भेजा गया है तो कूरियर की रसीद दिखाइए।