मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर लगाया आरोप …

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शनिवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों द्वारा तरह-तरह के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है। मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस और भाजपा द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं, वे पहले समय रहते क्यों नहीं पूरे किए गए? इस प्रकार की घोषणाओं में गंभीरता कम और छलावा ज्यादा है।”
उन्होंने कहा, ”देश की जनता महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की मार से त्रस्त है, लेकिन कांग्रेस व भाजपा चुनाव में जातीय गणना तथा ओबीसी व महिला आरक्षण को भुनाने में लगी हैं, ताकि अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सकें। लेकिन जनता इसे छलावा मानकर अब और इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।”
मायावती ने कहा, ”साथ ही ’जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा है। क्या आजादी के बाद से कांग्रेस ने कभी भी अपनी पार्टी और सरकार में इस पर अमल करके दिखाया। नहीं, तो फिर उन पर विश्वास कैसे किया जाए? जबकि बसपा ने पार्टी और अपनी सरकार में इस सामाजिक न्याय को लागू करके दिखाया।”