उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार
केडीसी में एमकॉम उत्तरार्द्ध की मौखिक परीक्षा आज
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध किसान पीजी कॉलेज के एमकॉम अंतिम वर्ष की मौखिक परीक्षा 19 अगस्त 2023 दिन शनिवार को कालेज के वाणिज्य संकाय में आयोजित की गई है।
यह जानकारी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर तथा आंतरिक परीक्षक डॉ. शैलेश कुमार ने दी। उन्होंने एमकॉम अंतिम वर्ष के समस्त छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की है कि वे निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह दस बजे विभाग में पहुंचकर परीक्षा में शामिल हों। सभी परीक्षार्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र, एमकाम प्रथम वर्ष के अंकपत्र तथा आधार कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य रूप से लाना होगा। परीक्षा से अनुपस्थित परीक्षार्थी इससे उत्पन्न स्थिति के स्वयं जिम्मेदार होंगे।