मेडिकल कॉलेज के अधिकारियाें एवं कार्मिकों ने ली अंगदान की शपथ
बीकानेर । राष्ट्रीय अंग दान दिवस के अवसर पर शनिवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के समस्त अधिकारी एवं कार्मिकों तथा पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग कार्मिकों सहित अन्य कर्मचारियों ने मरणोपरांत अंग दान करने की शपथ ली।
कॉलेज परिसर में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनिता पारीक एवं डॉ. एन एल महावर ने कॉलेज परिसर में सभी अधिकारियों ओर कार्मिकों को अंगदान से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए मरणोपरांत अंगदान करने की शपथ दिलाई, वहीं पीबीएम परिसर में अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने उपस्थित समस्त स्टॉफ को अंगदान करने की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि एसपी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध समस्त चिकित्सालयों में आम व्यक्ति को जागरूक करने के उद्देश्य से 3 अगस्त से 17 अगस्त अंगदान महादान पखवाड़े के तहत पोस्टर, रंगोली, स्लोगन लेखन, रोल प्ले, नुक्कड़ नाटक आदि अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।