उत्तर प्रदेशमेरठ

मेरठ सौरभ मर्डर केस: आरोपी मुस्कान की जेल में तबीयत बिगड़ी, प्रेग्नेंसी टेस्ट से केस में आ सकता है बड़ा बदलाव

जन एक्सप्रेस/मेरठ: सौरभ हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। मुख्य आरोपी मुस्कान की तबीयत शनिवार को जेल में अचानक बिगड़ गई। जेल प्रशासन को उसमें प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसके बाद मेडिकल जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। डॉक्टरों की टीम अब महिला जिला अस्पताल से बुलाकर जेल में ही मुस्कान का गायनिक चेकअप करेगी। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि वह गर्भवती है या नहीं।

जेल में नहीं दिखे थे शुरू में लक्षण, अब बार-बार हो रही उल्टी और जी मिचलाना
मुस्कान को 19 मार्च से साहिल के साथ मेरठ जिला जेल में बंद किया गया था। प्रारंभिक मेडिकल जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई थी। लेकिन अब बार-बार उल्टी और जी मिचलाने जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता त्यागी के अनुसार, कई बार प्रारंभिक जांच में प्रेग्नेंसी की पुष्टि नहीं हो पाती, और यह दूसरे या तीसरे महीने में जाकर कंफर्म होती है।

रूटीन से पहले बुलवाई गई लेडी डॉक्टर, 10 अप्रैल से पहले होगा टेस्ट
महिला जिला अस्पताल से हर महीने की 15 तारीख को जेल में डॉक्टर की नियमित विजिट होती है। लेकिन इस बार विशेष परिस्थितियों में लेटर भेजकर डॉक्टर को पहले ही बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, 10 अप्रैल से पहले मुस्कान का चेकअप किया जाएगा। जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने पुष्टि की है कि प्राथमिक जांच के बाद स्पेशल टेस्ट की आवश्यकता महसूस की गई।

मुस्कान की प्रेग्नेंसी से पलट सकता है पूरा केस, मिल सकती है जमानत
अगर मुस्कान गर्भवती पाई जाती है तो केस की दिशा पूरी तरह बदल सकती है। भारतीय कानून के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को विशेष परिस्थितियों में जमानत दी जा सकती है। हाईकोर्ट्स के कई फैसले इस पर आधारित हैं कि जेल में गर्भधारण और प्रसव मां और बच्चे दोनों के लिए ठीक नहीं होता। ऐसे में मुस्कान को सजा में रियायत या केस में देरी की संभावना बन सकती है।

जेल में साहिल से हुई मुलाकात, देखते ही रो पड़ी मुस्कान
2 अप्रैल को जेल के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में मुस्कान और साहिल की ऑनलाइन पेशी के दौरान मुलाकात हुई थी। जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल को देखते ही मुस्कान रोने लगी थी। हालांकि दोनों को आपस में बात करने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ा दी।

पुलिस की चार्जशीट तैयार, लव अफेयर बना हत्या की वजह
मेरठ पुलिस ने सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। जांच में साफ हुआ कि हत्या तंत्र क्रिया के कारण नहीं, बल्कि मुस्कान और साहिल के प्रेम संबंधों के चलते की गई। पुलिस ने मुस्कान को पहले साहिल के साथ भागने का दोषी भी पाया है। केस डायरी में दोनों को बराबर का दोषी बताया गया है। चार्जशीट अगले सप्ताह कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button