क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश से मिले, सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी । पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शीशमहल गौला गेट के डंपर स्वामी अपनी समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक माननीय सुमित हृदयेश से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि गौला से जुड़े डंपर स्वामियों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।
शीशमहल गौला गेट के डंपर सुबह के वक्त क्रेशर ओं को जाते हैं, लेकिन सुबह 4ः00 बजे के वक्त गन्ना सेंटर चौराहा के पास पुलिस ने ओवरलोड बताकर 500 और 200 का चालान किया गया जबकि उत्तराखंड सरकार द्वारा 108 कुंटल तक खनन की अनुमति दी गई है और डंपर स्वामी तय मापदंडों के अनुसार ही खनन करते है, लेकिन पुलिस ओवरलोड बताकर गौला से जुड़े डंपर स्वामियों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग कि ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो तय मापदंडों पर चल रहे डंपर स्वामियों का उत्पीड़न कर रहे हैं अन्यथा गाड़ियों को सरेंडर कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि बाजपुर रामनगर काशीपुर से ओवरलोड आने वाले वाहनों को नहीं रोका जाता है और जो नियम कानून से चल रहे हैं उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। विधायक सुमित हृदयेश ने इस संदर्भ में एसएसपी से भी फोन पर वार्ता की और कहा कि उत्पीड़न किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व गोला खनन मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि जो लोग गौला से जुड़े डंपर स्वामियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें हटाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए जून में भी गौला को खोल रही है,लेकिन उत्पीड़न किया जाएगा तो ऐसे में राजस्व कैसे बढ़ेगा ?जबकि खनन से समिति की होने वाली बैठक में पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहता है, उसके बाद चालान क्यों किया जाता है? क्या अधिकारियों द्वारा थाना चैकियों को निर्देश नहीं दिए जाते हैं?