उत्तर प्रदेशबाराबंकीराजनीति
सपा विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

जन एक्सप्रेस संवाददाता
बाराबंकी। रविवार को विधानसभा जैदपुर से सपा विधायक गौरव कुमार रावत के शहर स्थित कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। श्री रावत ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से मिले ज्ञापन को पढ़ने के बाद शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीरज पाण्डेय ,वरिष्ठ मंत्री चन्द्र किशोर तिवारी, प्रदेश मंत्री शिव कैलाश सोनी,संगठन मंत्री संदीप कुमार,उपाध्यक्ष प्रवीन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देशराज,मीडिया प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।