उत्तर प्रदेशउन्नाव

मानसिक रूप से बीमार युवक लापता परिजन ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद

जन एक्सप्रेस/उन्नाव : अजगैन कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ खेड़ा गांव निवासी एक युवक बीते तीन दिनों से लापता है। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। परिजनों ने अब सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीर साझा कर मदद मांगी है।

अजगैन कोतवाली के गांव पहाड़ खेड़ा मजरा भौली निवासी राम सिंह (34 वर्ष), पुत्र स्व. घासू, बीते शुक्रवार को सुबह करीब 4:00 बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन राम सिंह का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। राम सिंह के भाई नरेश ने बताया कि राम सिंह मानसिक रूप से बीमार हैं और उनका लखनऊ मेडिकल कॉलेज से काफी समय से इलाज चल रहा है। बताया करीब एक महीने पहले भी राम सिंह घर से बिना बताए चला गया था, लेकिन काफी खोजबीन के बाद वह मुर्तजा नगर के पास मिला था।

राम सिंह का पता न चलने पर परिजनों ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो के साथ दो मोबाइल नंबर 6387274972 और 9646342821 भी साझा किए हैं। ताकि यदि किसी को उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत संपर्क कर सके। इस घटना के बाद से राम सिंह की मां राजेश्वरी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button