इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने के संबंध में पोस्ट डालने वाले का मेटा कंपनी व मीडिया सेल की सक्रियता से बची जान

जन एक्सप्रेस/ सुरेरी: जौनपुर सुरेरी थाना क्षेत्र के सिटूपुर गांव के रहने वाले युवक द्वारा प्रेम प्रसंग में विफल होने पर आत्महत्या करने के संबंध में सोशल मीडिया ( इंस्ट्राग्राम ) अकाउंट पर पोस्ट डाली गई। पुलिस ने मौके पर तत्काल पहुंच कर युवक की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार सुधार कुमार गौतम पुत्र अरविंद उम्र 22 वर्ष निवासी सिटूपुर थाना सुरेरी का रहने वाला है। जिसने पोस्ट में अपने हाथों को जख्मी कर लिखा है ( आज पी लिया हु जहर दुआ करो कि मर जाऊ जाओ रानी खुश रहो ) इस पोस्ट को मेटा कंपनी से अलर्ट प्राप्त होने के उपरांत पुलिस मुख्यालय ( सिग्नेचर बिल्डिंग ) लखनऊ व सोशल मीडिया सेल जौनपुर द्वारा आत्महत्या के संबंध में थाना सुरेरी को वीडियो व मो. न. लोकेशन उपलब्ध कराई गई। जिसके उपरांत प्र० नि० सुरेरी के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक भगवान यादव द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या के संबंध में पोस्ट करने वाले युवक के घर अविलंब पहुंचकर उसकी जान बचाई गयी। काउंसलिंग के दौरान युवक द्वारा बताया गया कि प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर पोस्ट डाल दी थी। युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुनासिब हिदायत दी गयी। युवक दोबारा ऐसी हरकत न करने के संबंध में लिखित व मौखिक बयान दिया गया।






