बहन के घर से करवा देकर लौट रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत
हादसे में ई- रिक्शा चालक भी घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हालत गंभीर
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। बहन के घर करवा चौथ के अवसर पर करवा देकर लौट रहे एक अधेड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में एक ई रिक्शा चालक भी घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए महाराजा सुहेल देव चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जाती है।
मिहींपुरवा क्षेत्र के बरूहा गांव निवासी अवध राम पुत्र राम आधार अपनी बेटी को करवा देने भगवानपुर कुर्मियाना गए थे जहां से वह करवा चौथ के सुबह लौट रहे थे रायबोझा चौराहे से ई-रिक्शा पर बैठकर मटिहा मोड आ रहे थे कि रास्ते में ही पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे कि वह चालक सहित घायल हो गए लोगों ने उठाकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहींपुरवा पहुंचाया जहां अवध राम पुत्र राम आधार को चिकित्सक मृत घोषित कर दिया गया।
ई-रिक्शा चालक साबिर अली पुत्र चुन्नू उम्र 42 वर्ष निवासी कसाई मोहल्ला नानपारा की हालत गंभीर होने के कारण बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया मौके पर थाना मोतीपुर क्राइम इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह तथा चौकी स्टाफ गायघाट ने अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम हाउस बहराइच भेज दिया है तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।