देश
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए सैन्य अभियान जारी
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी जंगल में छुपे आतंकियों के सफाये के लिए सैन्य अभियान जारी है। सुरक्षा बल पूरे इलाके को घेरकर चप्पा-चप्पा छान रहे हैं। सनद रहे गुजरे कल (शुक्रवार) आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। बताया गया है कि सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ अभी चल रही है। राजौरी सेक्टर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। इस बीच, बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।