नाराज होकर घर से गई नाबालिग सकुशल बरामद
हरिद्वार । घर से नाराज होकर चली गई नाबालिग को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बीते रोज कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के गोल गुरुद्वारा निवासी आशीष भटनागर की पुत्री रीत भटनागर सुबह घर से स्कूल के लिए निकली। उसके बाद स्कूल से रीत के स्कूल न पहुंचने की स्कूल से सूचना परिजनों को आई। बच्ची के स्कूल न पहुंचने की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्शन में आई हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूल सहित कई सीसीटीवी कैमरों को चेक कर नाबालिग के संबंध में सिटी कंट्रोल रूम, डीसीआरबी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसार प्रचार किया। संभावित स्थानों पर नाबालिग की तलाश कर, सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस ने आज नाबालिग को गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बच्ची के सकुशल बरामद हो जाने पर परिजनों से पुलिस का आभार जताया।