उत्तर प्रदेश

मिर्जापुर: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत…

मीरजापुर: जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को तेज हवाओं व गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से क्षेत्र के दुर्जनीपुर और बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्जनीपुर गांव निवासी 65 वर्षीय किसान चूड़ामणि चतुर्वेदी घर से तीन सौ मीटर दूर अपनी भैंस चरा रहे थे कि उसी दौरान गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने पर पानी से बचने के लिए आम बगीचे के नीचे आकर खड़े हो गए थे जहां वज्रपात होने से मौके पर ही मौत हो गई। मृत किसान के दो पुत्र हैं, पत्नी कृष्णावती व परिजनों का रो रोकर बुराहाल हो उठा है। उधर सूचना पर पहुंचे एसआई मनसुख यादव व भरत राय ने घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं क्षेत्र के बबुरा खुर्द गांव निवासी मोहम्मद गरीब की 38 वर्षीया पत्नी फातिमा बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के सतपेड़ी मोहल्ला में अपने गेंहू की फसल को काट रही थी कि अचानक वज्रपात होने से मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में उपचार हेतु रतेह चौराहा स्थित एक निजी क्लीनिक पर ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद सरोज एसआई कृपाशंकर यादव ने घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका को तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। महिला का पति खेती-बाड़ी कर परिवार का गुजर बसर करता है। घटना से घर में मातम पसरा हुआ है। मृतका के घर पहुंचे प्रधानपति अशफाक अहमद ने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button