राम रतन महाविद्यालय में विदाई समारोह संपन्न, इंस्पायर आवार्ड योजना में शामिल 32 छात्र व छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित
विदाई कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

जन एक्सप्रेस/पनियरा/महराजगंज: पनियरा विकास खंड अन्तर्गत रामपुर मंसूरगंज में स्थित रामरतन महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र जीवन का सबसे भावनात्मक और सबसे कठिन क्षण बिदाई समारोह होता है। यह वह समय होता है जब विद्यार्थी अपने प्रिय शिक्षकों, दोस्तो और कॉलेज से बिदाई लेते है। यह दिन एक ओर जहां खुशी लाता है, तो दूसरी ओर आंखों में आंसू भर देता है I
रामरतन महाविद्यालय में विदाई समारोह के दौरान विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा धन है, जिसे न तो कोई चुरा सकता है, और न ही कोई इसे बांट सकता है। आप सभी कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल करे और अपने क्षेत्र और महाविद्यालय का नाम रोशन करे। उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी I
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसी क्रम में भारत सरकार के उपक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय के माध्यम से इंस्पायर अवार्ड योजना में शामिल 32 छात्र/छात्राओं को विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, महाविद्यालय के प्रबन्धक रामचन्द्र यादव व प्राचार्य डॉ नागेश्वर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार के क्रम में महाविद्यालय के टॉपर वंदना मौर्या (बीएससी) निकिता सहानी, प्रिया यादव (बीए) दीपक वर्मा (बीकॉम) ने स्नातक अंतिम वर्ष (2023- 24) में कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही परास्नातक के अंतिम वर्ष शशिलता यादव, तान्या प्रजापति (एमएससी प्राणि विज्ञान) श्रेया सिंह (एमएससी गणित) वंदना सिंह (गृह विज्ञान) प्रियंका, सलोनी गौड़ (भूगोल) नम्रता सिंह (राजनीति विज्ञान) अर्नव प्रताप सिंह (समाजशास्त्र) सुनील निषाद (हिन्दी) कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रबन्धक रामचंद्र यादव सहित तमाम शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को जीवन में सच्चाई परिश्रम और ईमानदारी का मार्ग अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० दिनेश यादव, डॉ० कमलेश कुमार, डॉ० योगेंद्र कुमार, राजेश यादव, संजन कुमार, सुनील वर्मा, भूपेंद्र यादव, सुभाष कुमार, मनोज वर्मा उमेश कुमार, वेद प्रकाश, शत्रुघन कुमार, अनूप कुमार, किरन शर्मा, समृद्धि कुशवाहा, शत्रुघ्न यादव, प्रदीप तिवारी, कन्हैया सहानी, विवेक सिंह सहित महाविद्यालय के तमाम छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।