अयोध्याउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: मोदी और योगी ने दी बधाई

जन एक्सप्रेस/अयोध्या: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर तीन दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी 2025 से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले दिन रामलला का अभिषेक करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पूरे अयोध्या में उत्सव का माहौल देखने को मिलेगा।

धार्मिक अनुष्ठानों और भक्ति संगीत का संगम
11 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव में अनेक धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रामायण के विभिन्न मंत्रों के पाठ, सुंदरकांड, राम रक्षा स्त्रोत और भजन-कीर्तन से मंदिर परिसर गूंज उठेगा। प्रसिद्ध गायिका उषा मंगेशकर और मयूरेश पई भक्ति संगीत से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। अगले दिन लोकगायिका शैलेश श्रीवास्तव सोहर की प्रस्तुति देंगी। पहले दिन सोनू निगम, शंकर महादेवन और मालिनी अवस्थी के गाए भजनों का विमोचन भी किया जाएगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और श्रद्धालुओं की सुविधा
कार्यक्रम की भव्यता और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने अयोध्या में रूट डायवर्जन और प्रवेश द्वारों पर चेकिंग की व्यवस्था की है। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ लाइव प्रसारण के जरिए देश-विदेश के लोग भी इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बन सकेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए राम मंदिर को भारतीय संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में कहा, “हम चाकर रघुवीर के।” रामलला के महाभिषेक से शुरू होने वाला यह उत्सव भारतीय संस्कृति और भक्ति संगीत के अद्भुत संगम को प्रस्तुत करेगा। अयोध्या एक बार फिर से त्रेता युग की झलक पेश करने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button