
जन एक्सप्रेस नई दिल्ली।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद बरेलवी समुदाय के एक मौलाना ने उनकी खुले शब्दों में सराहना की है। मौलाना ने कहा कि “भागवत जी के विचारों से मुसलमानों में नई उम्मीद जगी है। संघ भारत का सबसे बड़ा संगठन है, जो राष्ट्रहित में कार्य करता है।”दरअसल, रविवार को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने संघ की 100 साल की यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि “RSS किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि नीतियों का समर्थन करता है।” उन्होंने कहा कि संघ सभी समुदायों का स्वागत करता है, चाहे वे मुसलमान हों या ईसाई — बशर्ते वे खुद को भारत माता के पुत्र और व्यापक हिंदू समाज का हिस्सा मानें।भागवत ने स्पष्ट किया कि संघ जाति या धर्म के आधार पर अपने सदस्यों का वर्गीकरण नहीं करता।
उन्होंने कहा, “हम किसी से यह नहीं पूछते कि वे कौन हैं। संघ में मुसलमान, ईसाई और सभी समाज के लोग आते हैं। हम सब भारत माता के पुत्र हैं और यही हमारी पहचान है।”बरेलवी मौलाना ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संघ प्रमुख के शब्दों ने सद्भाव और आपसी विश्वास का संदेश दिया है। अगर ऐसा दृष्टिकोण आगे बढ़ेगा तो देश में एकता और मजबूती आएगी।






