दो सिपाहियों पर धन उगाही आरोप वीडीओ वायरल,जांच शुरु
जन एक्सप्रेस संवाददाता
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। चौकी इंचार्ज सिद्धौर की गैर हाजिरी में दो सिपाहियों को तस्करों का पकड़ना महंगा पड़ रहा है। क्योंकि उनके द्वारा पकड़े गए एक युवक को थाने से छोड़ने के एवज में साठ हजार रूपये वसूली का आरोप है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है। इसकी जांच सीओ रामसनेहीघाट द्वारा कर रहे है। उनके मुताबिक करीब सवा घंटे की वीडियो में जानकारी अस्पष्ट है। फिलहाल मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला थाना असंद्रा के चौकी सिद्धौर क्षेत्र का है। जहां तैनात दो सिपाही अभिषेक सिंह व अभिषेक राजपूत पर आरोप है कि उन्होंने बीती 26 जून को नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र के मालवीय नगर वार्ड निवासी मो. मामूर उर्फ राजा को मिल चौराहा से प्राइवेट गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान पीड़ित ने मोबाइल में गुप्त कैमरा चालू कर दिया।
जिसमे मील चौराहा से अंसद्रा थाना परिसर तक रिकॉर्डिंग है। जिसमें आरोप है कि पीड़ित से 2 किलो मार्फिन में फंसा कर धन उगाही के बाद की जा रही है।उसकी मां यास्मीन बानो पुत्र मकसूद अहमद की शिकायत पर सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र ने जांच शुरू की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष बयान लिए गए है। सवा घंटा वीडिओ में स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल जा की जा रही है। बताया कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।