
जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी, संवाददाता: उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर कहर बरपाया है। सीमांत भटवाड़ी तहसील के हर्षिल क्यारकोटी ट्रैक पर शनिवार रात जलेंद्री गाड़ में अचानक आए उफान में दो पशुपालकों के बह जाने की सूचना है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आपदा प्रबंधन केंद्र को रात करीब नौ बजे घटना की सूचना मिलते ही रविवार सुबह SDRF, वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग और ग्रामीणों की संयुक्त टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हो गईं।
पूर्व ग्राम प्रधान भवान सिंह राणा ने जानकारी दी कि यह क्षेत्र हर्षिल से करीब 15 किलोमीटर आगे है, जहां टिहरी, बगोरी, झाला और हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों से पशुपालक गर्मियों में अपने मवेशियों को चराने लाते हैं।
घटनास्थल दुर्गम, रेस्क्यू में चुनौतियाँ
क्षेत्र दुर्गम और ऊँचाई पर स्थित होने के कारण राहत और बचाव कार्य में टीमों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं और लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दुर्गम क्षेत्रों में अलर्ट सिस्टम और ट्रैकिंग के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाने की माँग की है।






