शिक्षक संघ की मासिक बैठक संपन्न
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिले के उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की मासिक बैठक शहर स्थित गांधी भवन में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में छात्रों एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में भीषण गर्मी एवं उमस के कारण स्कूल समय परिवर्तन, शासन की मंशा अनुरूप निपुण विद्यालय, धान की रोपाई के चलते बच्चों की कम उपस्थिति में वेतन न रोके जाना, चयन वेतन लगाए जाने एवं कोटा मनी जमा करने, निष्क्रिय ब्लॉकों पर कार्यवाही किए जाने सहित अन्य आवश्यक विषय पर गहनता से विचार विमर्श हुआ।
बैठक में जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी विनीत राय लेखाकार संगठन मंत्री सुशील कुमार, संयुक्त मंत्री सल्पुराम,कोषाध्यक्ष रविवाला सिंह, महिला उपाध्यक्ष मंजुला सिंह, मंडलीय मंत्री प्रदीप कुमार मिश्रा, मंडलीय लेखाकार तरुण विश्वास, महामंत्री मोहम्मद इकलाख सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह ने अपने अपने विचार सभी के सामने रखें। तत्पश्चात बैठक में जिला अध्यक्ष ने प्रस्तुत हुई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर फतेहपुर अध्यक्ष अनिल कुमार राम नगर अध्यक्ष छविराम हैदरगढ़ अध्यक्ष राजेंद्र किशोर, त्रिवेदीगंज अध्यक्ष अजय सिंह सहित सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।