मैजिक की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम की मौत, मां व दादा घायल
पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अयोध्या मार्ग स्थित होटल कृष्णा के सामने सड़क दुघर्टना में मैजिक की टक्कर में एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वहीं मां और दादा घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उक्त घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव निवासी करिश्मा बिंद पत्नी कमलेश बिंद अपने तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक को अपने चचिया ससुर के साथ शाहगंज के चिरैया मोड़ पर दवा दिलाने के लिए शनिवार की सुबह दस बजे बाइक से जा रहें थे।कि अयोध्या मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के समीप कृष्णा होटल के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते मां व बेटा कार्तिक छिटकर मैजिक के चक्के के नीचे जाने से सिर कुचल गया। जिससे मासूम की मौके पर मौत हो गई। वहीं 26 वर्षीय करिश्मा मां व दादा 55 वर्षीय वचन पुत्र महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही मां का रो-रो कर बेहोश हो जा रही है। वहीं कार्तिक अपने माता-पिता की इकलौता संतान था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






