मोटरसाइकिल दुर्घटना में सास और दामाद की मृत्यु
पत्नी तथा दो अन्य मरणासन्न स्थिति में मेडिकल कॉलेज रेफर
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। थाना क्षेत्र मोतीपुर अंतर्गत रक्षाबंधन का पर्व मना कर अपनी ससुराल से सास को भी लेकर लौट रहे युवक की सामने से आ रही मोटरसाइकिल से हुई टक्कर में युवक तथा उसके सास की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक तथा उसकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
गुरुवार रक्षाबंधन के दिन शाम को लगभग 4:00 बजे ओंकार पुत्र देवी प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी जिया गांव परगहवा थाना रुपईडीहा अपनी पत्नी मैना उर्फ मालती देवी उम्र 38 वर्ष तथा अपनी सास शबनम पत्नी सांवली उम्र लगभग 80 वर्ष, निवासिनी पंडित पुरवा थाना खैरी घाट जनपद बहराइच अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल में रक्षाबंधन का पर्व मना कर वापस लौट रहे थे। वापस लौटते समय राजापुर कलां रतहिया, रामपुर मटिहा रोड पर सामने से आ रही
मोटरसाइकिल से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में दामाद और सास की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा पत्नी मैना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल का चालक गणेश पुत्र तीरथ राम उम्र 25 वर्ष निवासी नौसर गुमटिहा थाना मोतीपुर तथा उसकी पुत्री अंशिका उम्र 4 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना मोतीपुर को दी गई और घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने ओमकार तथा शबनम को मृत घोषित कर दिया। घायल मैना देवी, गणेश तथा अंशिका को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मोतीपुर पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए मृतकों के शवों को अंत्य परीक्षण हेतु मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया है।