उत्तर प्रदेशचित्रकूट
बारिश से गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर मां की मौत, बेटियां घायल

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: जनपद की मऊ तहसील अंतर्गत शेषा सुबकरा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। लगातार बारिश के चलते एक कच्चे घर की भीगी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसके मलबे में एक मां अपनी दो बेटियों सहित दब गई। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चियों को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीवार के पास ही कई बकरियां भी बंधी थीं, जो मलबे में दबकर मर गईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। गांव में मातम का माहौल है।






