उत्तर प्रदेश

सांसद ने रेल मंत्री के सामने उठाई वंदे भारत ट्रेन की मांग

मेरठ । सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट की। सांसद ने मेरठ से लखनऊ और मेरठ से कटरा तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की। सांसद राजेंद्र ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मेरठ से हापुड़-मुरादाबाद होते हुए लखनऊ तक तथा मेरठ से मुज़फ्फरनगर-सहारनपुर-अम्बाला होते हुए कटरा तक वन्दे भारत ट्रेन चलाये जाने की मांग की। सांसद ने वर्ष 2023-24 के बजट में रेल मंत्री द्वारा देश में 75 नई वन्दे भारत ट्रेन चलाये जाने की घोषणा का अभिनन्दन करते हुए कहा कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का आर्थिक दृष्टि से मुख्यालय है। मेरठ के महत्त्व तथा भारी संख्या में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए मेरठ से हापुड़-मुरादाबाद होते हुए लखनऊ तक तथा मेरठ से मुज़फ्फरनगर-सहारनपुर-अम्बाला होते हुए कटरा तक वन्देभारत ट्रेन चलाया जाना अत्यंत आवश्यक है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रेल मंत्री इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेल मंत्रालय निस्संदेह नित्य नए आयाम छू रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button