लखनऊ
मुख्तार अंसारी स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश हुए, 19 काे होगी सुनवाई
लखनऊ । मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोमवार को मुख्तार अंसारी की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई है। आरोप तय न होने पर 19 अप्रैल को मुख्तार से जुड़े मामले की सुनवाई फिर से होगी।
बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा में लखनऊ लाया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। मुख्तार अंसारी ट्रैक सूट पहने थे। आरोप तय न होने पर उसे वापस बांदा जेल के लिए पुलिस रवाना हो गई ।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने मुख्तार अंसारी पर मार्च 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। इसके बाद नवम्बर 2021 में बांदा जेल जाकर अफसरों ने उसका बयान भी लिया था।