
जन एक्सप्रेस/शाहगंज: जौनपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक गोपाल मंदिर पुराना चौक पर सम्पन्न हुई। अध्यक्ष अर्पित जायसवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के बहिष्कार को लेकर भी व्यापारी बंधुओं ने अपने-अपने सुझाव रखे। बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही पदाधिकारियों को सदस्यता प्रमाण पत्र व परिचय पत्र वितरित करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।
बैठक में संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। तहसील अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने संगठन की मजबूती एवं व्यापारी हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। संरक्षक अनिल मोदनवाल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को विशाल स्तर पर कराया जाए। जहां बड़ी संख्या में उपस्थित होकर व्यापारी अपनी एकता का परिचय दें।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, महामंत्री सौरभ सेठ, प्रशांत जायसवाल, सचिन वर्मा, इरशाद अहमद, भुवनेश्वर मोदनवाल, धीरज जायसवाल, निर्भय जायसवाल आदि मौजूद थे।






