अज्ञात मृतका की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपित गिरफ्तार

देहरादून । डालनवाला पुलिस ने अज्ञात मृतका की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। हाथीबड़कला में कूडेदान के पास मिली महिला के शव की शिनाख्त डीएल रोड निवासी के रूप में हो गयी। मृतका पूर्व में भी घर से कई-कई दिनों के लिए गायब हो जाती थी। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
गत दिवस पुलिस को सूचना मिली थी कि हाथीबड़कला में कूडेदान के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने हत्या के मामले में शव मिलने वाली जगह के पास सुलभ शौचालय में काम करने वाले राजेश नामक युवक को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने ही महिला की हत्या की थी। उसने बताया कि उसने महिला के साथ बैठकर शराब पी और उसके साथ उसके साथ दुराचार कर उसकी हत्या कर दी।