
जन एक्सप्रेस/मसूरी(उत्तराखण्ड) : पर्यटन सीजन और वीकेंड की भीड़ को देखते हुए मसूरी में इस सप्ताह भी विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। देहरादून से मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए तीन स्थानों से शटल सेवाएं चलाई जाएंगी—किंक्रेग, गज्जी बैंड और बांसई एस्टेट। किंक्रेग में 212 और गज्जी बैंड में 220 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही होटलों में चेक-इन और चेक-आउट टाइम में 3 घंटे का अंतर रखा गया है, ताकि आने-जाने वाले वाहनों को एक साथ न बढ़ने दिया जाए।
देहरादून से मसूरी तक नौ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों पर रोक
देहरादून से मसूरी के रास्ते में 9 स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, मसूरी में सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना वाहनों की आमद हो रही है, जबकि पार्किंग की सीमा सिर्फ 4590 वाहनों की है। इसलिए यातायात नियंत्रण के लिए बड़े वाहनों का प्रवेश जरूरत अनुसार प्रतिबंधित रहेगा। लंढौर, कुलड़ी बाजार, पिक्चर पैलेस, और लाइब्रेरी चौक से लेकर कैंपटी फॉल तक सभी प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
मसूरी में फिर लगा लंबा जाम, पर्यटकों ने जताई नाराजगी
शुक्रवार को मसूरी में तीन बजे के आसपास भारी जाम देखने को मिला। पैलेस बैरियर से बड़े मोड़ और किताबघर से पद्मिनी निवास तक वाहन रेंगते नजर आए। सड़क किनारे खड़े वाहनों और माल रोड पर लोडर गाड़ियों ने स्थिति को और बिगाड़ा। अंबाला से आए पर्यटक सुखविंदर सिंह और तनमीत ने कहा कि “माल रोड पर चलना भी मुश्किल हो गया है, लगातार हॉर्न बजने से शांति नहीं मिलती।” मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को होटलों में 70 से 80% बुकिंग रही और वीकेंड पर मसूरी पूरी तरह पैक रहने की संभावना है।






