उत्तर प्रदेशजौनपुर
आपसी विवाद ने ली जान — युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के पूरेलाल निभापुर गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव के निवासी शुभम तिवारी, पुत्र त्रिलोकी नाथ तिवारी, की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना प्रयागराज सीमा से सटे बरियारामपुर क्षेत्र में हुई, जहाँ आपसी विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ लोगों के साथ विवाद के बाद शुभम तिवारी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।






