चार साल से एक दूसरे से रुठे पति पत्नी का आपसी सुलह समझौते

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कुरारा निवासी आरती जबकि झांसी निवासी अरविन्द के शादी से जुड़े 149/20 20 के मामले में सुलह समझौता केन्द्र जिला विधिक सेवा हमीरपुर में अधिवक्ता राज नरायण निगम ने दोनों पार्टियों से बात चीत करने के बाद दोनों की ही मर्जी से सुलह समझौता करा दिया गया है। वही सुलह समझौते के बाद पति, पत्नी हंसी खुशी साथ रहने को तैय्यार हो गये हैं। जिसके बाद प्राधिकरण के सचिव
महेन्द्र कुमार ने दोनों को मुबारक बाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही मीडीएट अधिवक्ता के काम पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि अधिवक्ता की मेहनत और लगन के चलते चार साल से एक दूसरे से रुठे हुये पति पत्नी का बोल चाल के बाद मिलन मुमकिन हो सका। इस मौके पर सचिव श्री महेन्द्र कुमार ने कहा कि लडाई झगड़ा किसी भी परेशानी या मामले का हल नहीं है। बल्कि आपसी सुलह समझौते से बड़े से बड़े मामले हल करने के साथ ही समाज में भाईचारा कायम किया जा सकता है।






