उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

कुशीनगर को हराकर मुजफ्फरनगर जीता

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में 49वीं जूनियर बालक अंतर-जोनल (सुपर लीग) राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित 49वीं जूनियर बालक अंतर-जोनल (सुपर लीग) राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर इंद्रनंदन सिंह एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
यह प्रतियोगिता 15 से 17 नवंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश की सुपर 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसी प्रतियोगिता के आधार पर उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा, जो ऑल इंडिया स्तर पर प्रतिभाग करेगी। पहला मुकाबला मुजफ्फरनगर तथा कुशीनगर के बीच खेला गया, जिसमें टीम मुजफ्फरनगर ने जीत दर्ज की।

मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल से अनुशासन के साथ-साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। इस तरह का आयोजन जनपद के लिए गौरव की बात है।” उन्होंने जिला कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से किरनपाल सिंह अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, एशियाड गोल्ड मेडलिस्ट नासिर खां प्रधानाचार्य, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज रवि चंद्र यादव जिला सचिव, कबड्डी सुरेश सिंह टेक्निकल चेयरमैन, उत्तर प्रदेश कबड्डी राकेश कुमार यादव, लाल साहब यादव, राजेश सिंह मुन्ना, अतुल प्रकाश यादव, आनंद यादव, जीवनराम यादव, अखिलेश यादव, सर्वेश, अमित, मो. किरमानी, मो. जैश उपस्थित रहे। निर्णयक मंडल में जयशंकर पाण्डेय, अवनीश कुमार राय, मो. अकरम, रामपाल, नरेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, जय नारायण दुबे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह एवं मंगल यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button