मजीठा के पौराणिक श्री नाग देवता मेले का हुआ शुभारंभ

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी अंतर्गत मंजीठा के पौराणिक श्री नाग देवता मेले का शुभारंभ रविवार को सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के पूजन -अर्चन के बाद हो गया। बता दें कि मंजीठा में वर्षों से नाग देवता का मेला लगता है। यह मेला जनपद सहित दूरदराज क्षेत्रों से आए हुए लोगों के आकर्षण का भी केंद्र रहता है। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर नाग देवता की पूजा अर्चना कर दूध चढ़ाते है। लोग नाग बाबा के मठ पर दूध-चावल चढ़ाकर अपनी मनौती मांगते हैं। यहां आषाढ़ पूर्णिमा की रात से भारी सैलाब उमड़ने लगता है। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि नाग देवता का ऐतिहासिक मंदिर हजारों लोगों की आस्था से जुड़ा है।
पूरी होती है मान्यता
लोग यहां नाग बाबा की बांबी (मठ) पर मिट्टी की छोटी-छोटी मटकियों में दूध चावल चढ़ाकर मनौती मांगते हैं। मान्यता है कि आषाढ़ की पूर्णिमा को दूध चावल चढ़ाने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। मटकी को प्रसाद स्वरूप श्रद्धालु घरों में ले जाकर चारों कोनों में रख देते हैं। मटकी घर में होने से सर्प नहीं आते हैं।
इस अवसर पर निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी, पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, देवकीनंदन, राज बहादुर वर्मा, लालता प्रसाद कोरी, गिरिजाशंकर, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, जिलाध्यक्ष कि. मो. आशुतोष अवस्थी , उमेश मिश्रा, कैप्टन विजय श्रीवास्तव, अरुण वर्मा, नीरज वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें ।






