ना NDA, ना INDIA… बहुजन अकेला ही काफी है! — मायावती ने तोड़ी चुप्पी, साफ किया रुख

जन एक्सप्रेस लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी न तो एनडीए (NDA) के साथ है और न ही विपक्षी INDIA गठबंधन का हिस्सा बनने जा रही है।
मायावती ने ट्विटर (अब X) पर एक स्पष्ट संदेश में लिखा— “ना NDA, ना INDIA… हमारी पार्टी बहुजन समाज के हित और सुख के लिए बाबा साहेब अंबेडकर व डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलती है। हम अकेले ही मैदान में उतरेंगे और चुनावी लड़ाई लड़ेंगे।” इस बयान के साथ उन्होंने गठबंधन को लेकर जारी तमाम कयासों पर फुलस्टॉप लगा दिया।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मायावती का यह रुख न सिर्फ उनके वोटबैंक को साधने की कोशिश है, बल्कि खुद को तीसरे मोर्चे की तरह पेश करने की रणनीति भी हो सकती है। अब देखना होगा कि अकेले चलने की यह राह बसपा के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती है।






