नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर दर्ज होगा मुकदमा?
बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान – "हमारे गांव से घसीटने की बात करने वाले अब कानून का सामना करें"

जन एक्सप्रेस : कैसरगंज से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नगीना से नव निर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मांग की है कि आजाद पर मुकदमा दर्ज किया जाए और कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो “तूफान खड़ा हो जाएगा”।
“कमजोर वर्ग की बेटी का सवाल है” – सिंह
बृजभूषण सिंह ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि कमजोर वर्ग की बेटी से जुड़ा है। उन्होंने कहा, “हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं, अगर चंद्रशेखर दोषी हैं तो उन्हें कानून का सामना करना चाहिए। अगर निर्दोष हैं तो घर बैठें।”
विपक्ष की चुप्पी पर भी सवाल
सिंह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत समूचे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर सभी चुप हैं। उन्होंने कहा, “विपक्ष को आगे आकर आवाज उठानी चाहिए, लेकिन अफसोस, सब खामोश हैं।”
“स्विट्जरलैंड से मंगवाइए, लेकिन जवाब तो दीजिए”
चंद्रशेखर आजाद के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए सिंह ने कहा, “ये वही साहब हैं जो हमें हमारे गांव से घसीटकर ले जाने की बात करते थे। अब सामने आइए, जवाब दीजिए।”
सरकार से कार्रवाई की मांग
सिंह ने सरकार से मांग की कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए और कानूनी प्रक्रिया को शुरू किया जाए। उन्होंने कहा, “मुकदमा जरूर लिखा जाएगा, लोकतंत्र में सबके लिए न्याय एक समान है।”






