
जन एक्सप्रेस/नैनीताल(उत्तराखण्ड) : कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय फार्मेसी दक्षता परीक्षा (GPAT-2025) में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय और उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। नेशनल मेडिकल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल छात्र न केवल देश के अग्रणी फार्मेसी संस्थानों में प्रवेश के पात्र बनते हैं, बल्कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से छात्रवृत्ति भी प्राप्त करते हैं।
इस वर्ष विभाग के छह विद्यार्थियों ने GPAT एवं NIPER जैसी उच्च स्तरीय परीक्षाओं में उल्लेखनीय रैंक प्राप्त की है। बी. फार्म अंतिम वर्ष की छात्रा खुशी देवल ने GPAT में 224वीं रैंक और NIPER में 839वीं रैंक हासिल कर शीर्ष प्रदर्शन किया। वहीं अमित सिंह ने GPAT में 1037वीं और NIPER में 324वीं रैंक प्राप्त की। अन्य सफल छात्रों में प्रशांत जोशी (GPAT: 1328, NIPER: 481), मोहित सिंह (GPAT: 1340, NIPER: 796), और श्रुति जायसवाल (GPAT: 2361, NIPER: 518) शामिल हैं। बी. फार्म तृतीय वर्ष के छात्र आयुष मिश्रा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए GPAT में 816वीं रैंक प्राप्त की है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, भीमताल परिसर के निदेशक प्रो. एल. के. सिंह, विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. कुमुद उपाध्याय, तथा विभाग के अन्य शिक्षकों—प्रो. अनीता सिंह, प्रो. अर्चना नेगी साह, डॉ. तीरथ कुमार, डॉ. महेंद्र सिंह राणा और डॉ. राजेश्वर कमल कांति—ने सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भविष्य के फार्मेसी क्षेत्र के लिए यह सफलता प्रेरणास्रोत साबित होगी, जिसमें इन विद्यार्थियों ने न केवल अपने परिवार, बल्कि विश्वविद्यालय और प्रदेश का मान बढ़ाया है।






