उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

राष्ट्रवादी पार्टी ने डीएम को सौंपा महा-ज्ञापन

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौहान के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी से मिला और किसानों व ग्रामीणों से जुड़े पाँच प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत महा-ज्ञापन सौंपा। पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण जनता लगातार परेशान है और समय रहते समाधान न हुआ तो स्थितियाँ और बिगड़ सकती हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले नीलगाय समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि जिले में किसानों की फसलें प्रतिवर्ष नीलगायों द्वारा नष्ट की जा रही हैं। कई क्षेत्रों में किसान रात्रि जागरण कर अपनी फसल बचाने को मजबूर हैं। पार्टी ने सुरक्षा व्यवस्था, फेंसिंग या वैकल्पिक नियंत्रण उपाय तत्काल लागू करने की मांग उठाई।

दूसरा बड़ा मुद्दा मड़ियाहूँ–वारीगाँव–नेवोंदा मार्ग का रहा, जो पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। नेताओं ने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है, और इसकी खराब स्थिति दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। उन्होंने तत्काल मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की।

तीसरे मुद्दे में देवकली से मिश्राइनपट्टी तक 200 मीटर का अधूरा रास्ता उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भोलेनाथ मंदिर से पाल बस्ती तक यह मार्ग वर्षों से अधर में लटका है, जिससे ग्रामीणों को बारिश और ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

चौथे मुद्दे में किसानों के लिए दिन में बिजली आपूर्ति बढ़ाने की मांग रखी गई। पार्टी ने कहा कि सिंचाई के लिए दिन के समय पर्याप्त बिजली न मिलने से फसल चक्र प्रभावित हो रहा है।

पाँचवें और अंतिम मुद्दे में सुजानगंज बाजार–तिलहुआ नाले की अधूरी पुलिया का मामला सामने रखा गया, जिसकी वजह से आवागमन बाधित है और व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में सुभद्रा सिंह, सन्तोष पाल, अजय कुमार, शकुन्तला देवी, मंगल, शिवशंकर, जगदीश, वृजेश, सुनीत और शिवम पाल सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button