खेल

IND Vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 दूसरे टेस्ट में जाएगी बदल…..

IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 बदली हुई नज़र आएगी. भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव होने की सबसे बड़ी वजह पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से मिली करारी हार है. इसी के चलते 3 जनवरी से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है. दूसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया में दो से तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का दूसरे टेस्ट में खेलना तय है.फिट नहीं होने के चलते जडेजा पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब वो प्लेइंग 11 में आर अश्विन को रिप्लेस करेंगे. आर अश्विन पहले टेस्ट में गेंद और बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे. अश्विन ने पहली पारी में 8 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. गेंद से भी अश्विन बेअसर साबित हुए और 19 ओवर में महज 1 विकेट ही हासिल कर पाए.

प्रसिद्ध कृष्णा पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का कृष्णा पर लगाया गया दांव फ्लॉप साबित हुआ. कृष्णा को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बुरी तरह से निशाने पर लिया. कृष्णा ने 20 ओवर की गेंदबाजी में 93 रन खर्च किए और वह सिर्फ एक विकेट लेने में ही कामयाब रहे. इतना महंगा साबित होने के बाद कृष्णा का प्लेइंग 11 से बाहर होना तय है. कृष्णा के स्थान पर आवेश खान को मौका दिया जाएगा.

अय्यर और गिल की बची रहेगी जगह

पहले टेस्ट में बल्लेबाजों की खराब परफॉर्मेंस के बाद अय्यर और गिल भी निशाने पर हैं. गिल अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. 19 टेस्ट खेलने के बाद गिल का बल्लेबाजी औसत महज 31 का है जो कि बेहद खराब माना जा सकता है. बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट गिल पर भरोसा कायम रखेगी और दूसरे टेस्ट में वह नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button