उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

एनसीसी प्रशिक्षण युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में सफल बनाता है -कर्नल पुष्पेंद्र सिंह

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर के सौदागर हाल में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर एक गरिमामय, प्रेरणादायी और अत्यंत सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की, जबकि 5 यूपी बटालियन के कर्नल पुष्पेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने अपने सम्मानीय आगमन से समारोह की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिनमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति और भारतीयता की भावना से ओत-प्रोत अद्भुत प्रदर्शन किए। इसके बाद राष्ट्रीय कैडेट कोर के उन कैडेटों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरे वर्ष अनुशासन, सेवाभाव, नेतृत्व क्षमता एवं उत्कृष्ट कार्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा चयनित कैडेट्स को गर्वपूर्वक NCC “B’’ Certificate एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। प्रमाणपत्र ग्रहण करते समय कैडेटों के चेहरे पर गर्व, उत्साह और ऊर्जा देखते ही बनती थी।

संविधान दिवस के संदर्भ में कार्यक्रम में उपस्थित कैडेट्स ने भारतीय संविधान, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं नागरिक आदर्शों पर सारगर्भित विचार रखे। संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर सभी ने देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक परंपराओं को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में NCC द्वारा युवाओं में विकसित होने वाली अनुशासन, देशभक्ति, नेतृत्व, आत्मविश्वास, शारीरिक दक्षता एवं करियर संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि NCC केवल प्रशिक्षण संस्था ही नहीं, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।

प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के NCC कैडेट्स संस्थान की प्रतिष्ठा और गौरव का प्रतीक हैं। उन्होंने कैडेट्स को मेहनत, अनुशासन और सेवा-भावना को जीवन का स्थायी हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का संचालन हर्ष ने किया एवं आयोजन समिति ने अत्यंत कुशलता से किया। समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस मौके पर डॉ जीवन यादव,डॉ नीलेश सिंह,डॉ अनुराग यादव,अंकित यादव, आदिति मिश्रा इत्यादि महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button