महराजगंज

बार्डर पर नेपाली करेंसी बरामद, आरोपित फरार

मुद्रा की तस्करी के लिए बाइक के टेलपैनल में छुपाकर रखी गई थी पांच लाख नेपाली

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: भारत नेपाल बार्डर पर नेपाली मुद्रा की तस्करी होने का मामला प्रकाश में आया है। ठूठीबारी में तैनात 22वी बटालियन के एसएसबी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के पिलर संख्या 506/11 के समीप एक संदिग्ध नेपाली बाइक अपाची के टेल पैनल के अन्दर से पांच लाख रुपए नेपाली करेंसी बरामद किया है। जबकि नोट की तस्करी करने वाला आरोपित सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो गया। बताया गया की भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाली मुद्रा की खेप अवैध तरीके से नेपाल राष्ट्र ले जाने की योजना था। सूत्रों की माने तो अवैध मनी एक्सचेंज के लिए ठूठीबारी में कई कारोबारी सक्रिय है, जो अवैध कारोबार धडल्ले से फल फूल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल बार्डर के खुली सीमा पर एसएसबी जवानों को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर के सूचना पर ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के झरही नाला के समीप एक संदिग्ध नेपाल नम्बर प्लेट की अपाची बाइक पर सवार व्यक्ति भारत से नेपाल राष्ट्र की तरफ तेजी जा रहा था, जिसे रोककर एसएसबी जवानों द्वारा पूछताछ और तलासी ली गई तो बाइक के टेल पैनल के अन्दर से पांच लाख रुपए नेपाली करेंसी बरामद हुई। इसी दौरान नोट की तस्करी करने वाला आरोपित शख्स सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वही बरामद नेपाली नोटो की गिनती करने पर एक एक हजार के दो सौ और पांच सौ के छह सौ नोट मिला है। ऐसे में उपरोक्त करेंसी की बरामदगी से पुष्टि हो रहा है कि नेपाली मुद्रा अवैध तस्करी के जरिए नेपाल राष्ट्र ले जाने की योजना था। इस बाबत एसएसबी के सहायक कमांडेंट प्रिया यादव ने बताया कि बार्डर पर पांच लाख नेपाली करेंसी के साथ एक बाइक को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम) विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button